दिनांक 07 फ़रवरी 2025 को राजकीय महाविद्यालय सराहां में महाविद्यालय प्रबंधन तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सराहां के संयुक्त प्रयास से एक अप्रेंटिसशिप कार्यशाला आयोजित की जिसमें दोनों संस्थानों के कर्मचारियों, अधिकारियों व विद्यार्थियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के वर्ग अनुदेशक श्री कर्मजीत सिंह ने उपस्थित विद्यार्थियों व कर्मचारियों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा योग्य उम्मीदवारों को NAPS तथा NATS पोर्टल में पंजीकृत होने का आग्रह किया। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय सराहां के कार्यकारी प्रधानाचार्य डॉ जगमोहन जी, प्रोफ़ेसर (इंग्लिश) राजन कौशल तथा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से श्री प्रदीप कुमार, JOA (IT) विशेष रूप से उपस्थित रहे।
Facebook Page | Click Here |