H1 Title Text

27-03-2024

आज दिनांक 27.03.2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,

आज दिनांक 27.03.2024 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सराहां; जिला सिरमौर हि0प्र0 में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, पानवा, तहसील पच्छाद; जिला सिरमौर (हिमाचल प्रदेश) की कक्षा 6 से 8 तक के लगभग 30 से अधिक विद्यार्थियों ने अपने स्कूल अध्यापकों सहित "प्री वोकेशनल एक्सपोज़र" के तहत वोकेशनल ट्रेनिंग की जानकारी हेतू भ्रमण किया। इस अवसर पर संस्थान के वर्ग अनुदेशक कर्मजीत सिंह तथा अनुदेशक सुरेश कुमार कमल द्वारा स्कूल से आए विद्यार्थियों को आई0 टी0 आई0 में चलाए जा रहे विभिन्न ट्रेड्स की जानकारी देते हुए वर्तमान में तकनीकी शिक्षा के महत्व को सांझा किया। विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए यह बताया गया कि आई0 टी0 आई0 उद्योगों को कुशल जनशक्ति कारीगरों के रूप में प्रदान करती है।