H1 Title Text

20-08-2024

दिनांक 20.08.2024 को देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय राजीव गांधी की 80 वीं जयंती

दिनांक 20.08.2024 को देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय राजीव गांधी की 80 वीं जयंती जिसे देश भर में सद्भावना दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सराहा, जिला सिरमौर के प्रशिक्षणार्थियों और कर्मचारियों को पूर्व प्रधानमंत्री को सम्मान और श्रद्धांजलि देते हुए "सद्भावना दिवस प्रतिज्ञा" दिलवाई गई।

इस अवसर पर संस्थान के वर्ग अनुदेशक श्री कर्मजीत सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को बिना किसी जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना एकता और सद्भावना के कार्य करने का आग्रह किया तथा आपसी मतभेदों को बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का संदेश दिया।