H1 Title Text

14-02-2025

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सराहां; जिला सिरमौर हि.प्र.

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, सराहां; जिला सिरमौर हि.प्र.

आज दिनांक 14-02-2025 को राजकीय माध्यमिक पाठशाला, प्रेमनगर; जिला सिरमौर में अप्रेंटिसशिप जागरूकता शिवर का आयोजन किया गया जिसमें राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सराहां के वर्ग अनुदेशक श्री कर्मजीत सिंह ने मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया तथा पाठशाला के विद्यार्थियों व कर्मचारियों को विभिन्न अप्रेंटिसशिप योजनाओं की जानकारी प्रदान की। श्री माया राम शर्मा द्वारा मंच संचालन किया गया तथा सृष्टि शर्मा, (जे.बी.टी.) ने मुख्य वक्ता का आभार जताया तथा विद्यार्थियों को इस जानकारी को अपने बड़े भाई बहनों तक पहुंचाने का आग्रह किया गया। इस अवसर पर प्राइमरी स्कूल के प्रभारी श्री माया राम शर्मा, जे.बी.टी सृष्टि शर्मा तथा माध्यम पाठशाला के प्रभारी श्री भाविंद्र कुमार, शास्त्री श्री कपिल जी तथा एस0एम 0सी0 सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे।